पूर्व परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार की तीसरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Wednesday, Sep 09, 2020 - 03:31 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा): हरियाणा के पूर्व परिवहन मंत्री और इसराना विधानसभा के पूर्व विधायक कृष्ण पंवार की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव मिलने के बाद अब तीसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनका दोबारा से टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि इस बीच खबर आई की उनकी हालत बिगड़ गई है, लेकिन पूर्व मंत्री ने इस बात को नाकारा। 

बता दें कि बीती 31 अगस्त को पूर्व परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इसकी जानकारी उन्होंने खुद फेसबुक पेज पर पोस्ट डालकर दी थी। उन्होंने पोस्ट डालकर लिखा था कि कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी होम क्वारंटाइन ही रहूंगा। गत कुछ दिनों में आप में से जो भी स्वजन मेरे संपर्क में आए हैं, वह स्वयं को क्वारंटाइन कर अपनी जांच अवश्य करवाएं। मेरी बरोदा विधानसभी के कार्यकर्ताओं से विशेष रुप से निवेदन है की आप जरुर जांच करवाएं, क्योंकि मैं पिछले एक महीने से बरोदा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रुप में काम कर रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Related News

static