कृष्ण बेदी ने किया नरवाना बस स्टैंड का निरीक्षण, मंत्री ने दिया ये आश्वासन

punjabkesari.in Sunday, Mar 09, 2025 - 05:12 PM (IST)

जींद (अमनदीप पिलानिया) : हरियाणा कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने रविवार को नरवाना बस स्टैंड का दौरा किया। उन्होंने यात्रियों और रोडवेज कर्मचारियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना। मंत्री ने बस स्टैंड की जर्जर इमारत और बदहाल सुविधाओं को देख जल्द ही पुनर्निर्माण का आश्वासन दिया।

इस दौरे के दौरान मंत्री बेदी ने यात्रियों से बस स्टैंड पर मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पूछा। जहां यात्रियों ने जर्जर इमारत, शौचालय की कमी और पार्किंग की समस्या जैसी कई शिकायतें बताई। उन्होंने मंत्री से बस स्टैंड को शहर में ही रखने की मांग भी की, ताकि उन्हें आने-जाने में परेशानी न हो। रोडवेज कर्मचारियों ने मंत्री बेदी को अपनी कार्य स्थितियों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि जर्जर इमारत में होने के कारण काम करना खतरनाक है। उन्हें बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं। साथ ही बसों के लिए डीजल बस बाहर से लाने की बात कही गई। मंत्री बेदी ने बस स्टैंड की इमारत और वर्कशॉप का निरीक्षण किया। 

PunjabKesari

नया बस स्टैंड आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस- बेदी

मंत्री कहा कि इमारत की जर्जर स्थिति जर्जर है। जिसके लिए जल्द ही इसके पुनर्निर्माण की बात कही। उन्होंने कहा कि जब नया बस स्टैंड बनाऐंगें तो आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा और यात्रियों और कर्मचारियों की सभी जरूरतों को पूरा करेगा। मंत्री बेदी ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि बस स्टैंड को शहर में ही बनाया जाए। मंत्री बेदी ने विश्वास जताया कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो इस साल के अंत तक नरवाना के लोगों को एक नया बस स्टैंड मिल जाएगा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static