सरपंच 3 महीने से नहीं दे रहा था सफाई कर्मियों की सैलरी, राज्य मंत्री ने किया सस्पेंड

6/30/2018 1:12:46 PM

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण बेदी ने गांव कन्हड़ी के सरपंच को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। कन्हड़ी के सफाई कर्मचारियों ने राज्यमंत्री के समक्ष यह परिवाद रखा कि सरपंच उनका मेहनताना नहीं दे रहा। इस पर राज्यमंत्री ने सरपंच को तुरंत प्रभाव से निलंबित करने और सफाई कर्मचारियों का मेहनताना देने के निर्देश दिए। 

राज्यमंत्री लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में जिला लोक सम्पर्क एवं जन परिवाद समिति की बैठक की सुनवाई करने उपरांत लोगों की शिकायतें सुन रहे थे। बैठक में कुल 20 मामले रखे गए जिनमें से 11 का निपटान मौके पर कर 9 को अगली बैठक में रिपोर्ट सहित प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

Nisha Bhardwaj