कृष्ण लाल पंवार ने की अनिल विज की तारीफ, कहा- वह एक ऐसे नेता हैं जो जन-जन के प्रिय हैं
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 05:57 PM (IST)

रोहतक : कृष्ण लाल पंवार आज रोहतक में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जारी करने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि प्रदेश के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री अनिल विज एक अत्यंत सम्माननीय, अनुभवी और जनसेवा को समर्पित नेता हैं। अनिल विज जी का दशकों का राजनीतिक अनुभव, सरलता और जनकल्याण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता उन्हें जनता के बीच बेहद लोकप्रिय बनाती है।
पंवार ने कहा कि वे स्वयं भी अनिल विज का मान सम्मान करते हैं। पूरे प्रदेश से लोग अनिल विज के पास अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते हैं और वे बिना भेदभाव के सबकी मदद करते हैं। वह एक ऐसे नेता हैं जो जन-जन के प्रिय हैं और जनता का अपार विश्वास उनके प्रति है।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर उनके एक बयान को तोड़-मरोड़ कर और गलत ढंग से प्रस्तुत किया जा रहा है। उनका राजनीतिक अनुभव कई जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास और नेताओं का परस्पर सम्मान लोकतंत्र की बुनियाद है, जिसे हमें हर हाल में बनाए रखना चाहिए।
कृष्ण लाल पंवार ने कांग्रेस पर भी साधा निशाना
वहीं मंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ज्यादातर समय देश में कांग्रेस का शासन रहा लेकिन उनके मुंह पर किसान नाम का शब्द भी नहीं आया। उन्होंने कहा कि किसानों को लेकर कांग्रेस ने हमेशा झूठे वादे किए हैं, जबकि मोदी सरकार ने किसान हित के लिए बहुत से फैसले लिए हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)