''हमारी चिंता छोड़ें, पहले अपना नेता चुन लें'', कृष्ण लाल पवार का हुड्डा पर तीखा कटाक्ष

punjabkesari.in Thursday, Nov 21, 2024 - 04:06 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : मौजूदा सरकार के दौरान हुई पहली परिवेदना समिति की बैठक में रोहतक परियोजना समिति के अध्यक्ष विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पवार ने अधिकारियों को सीधी चेतावनी दे डाली है। उनका कहना है कि विभाग अध्यक्ष को परिवेदना समिति की बैठक में मौजूद रहना अनिवार्य है, अन्यथा सस्पेंड कर दिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अधिकारी सहयोग करें और जो काम करेगा उसे सम्मान मिलेगा। वहीं मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अपना विधानसभा प्रतिपक्ष नेता ही नहीं बन पा रही तो भाजपा पर सवाल उठाने का उनका कोई अधिकार नहीं है।

कृष्ण लाल पंवार ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अपना विधानसभा प्रतिपक्ष नेता ही नहीं बन पा रही तो भाजपा पर सवाल उठाने का उनका कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि ने कहा कि विकास एवं पंचायत मंत्रालय उनके पास है और मंत्रालय ने यह फैसला लिया है कि प्रदेश के 1000 गांव में पहले फेज के दौरान सभी फिरनी पक्की की जाएगी और स्ट्रीट लाइट भी लगाई जाएगी।

उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान द्वारा ईवीएम हैक करने के मामले पर बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने व अपनी हार की कसक को शांत करने के लिए ईबीएम का राग अलाप रही है। उन्हें अब तो सपने में भी ईबीएम दिखाई दे रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि 1000 गांव में ई लाइब्रेरी भी बनेगी ताकि युवा उनमें पढ़ कर बिना खर्ची पर्ची रोजगार ले सकें। अवैध खनन को लेकर भी मंत्री कृष्ण लाल पवार सख्त नजर आए और उन्होंने कहा कि अवैध खनन को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसके लिए स्पेशल टास्क फोर्स अवैध खनन को रोकने के लिए काम करेंगे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static