CAA का विरोध करने वालों को देश से किया जाए बाहर: डा. मिड्ढा

1/7/2020 2:34:24 PM

जींद(जसमेर मलिक): नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर मचे बवाल के बीच भारतीय जनता पार्टी के विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने सीएए का विराेध करने वालाें काे देश से बाहर निकाले जाने की मांग तक कर दी। दरअसल, सोमवार को जींद में भाजपा ने सीएए के समर्थन में एक प्रदर्शन और सभा का आयोजन किया था। सभा के बाद मीडिया से बात करते हुए भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिढा कहा कि जो लोग सीएए का विरोध कर रहे हैं, उन्हें इस देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है। मैं तो यहां तक मांग करता हूं कि सीएए का विरोध करने वालों को इस देश से ही निकाल देना चाहिए। 

वहीं ननकाना साहिब में सिखों पर हुए हमले को लेकर विधायक ने कहा कि पाकिस्तान का क्लेश भी भारत को एक बार में ही सदा-सदा के लिए काट देना चाहिए। हर रोज का क्लेश झेलने की बजाय पाकिस्तान का ही क्लेश भारत को एक झटके में काट देना चाहिए। इसके बिना बात नहीं बनेगी। उन्होंने ननकाना साहिब में सिखों पर हुए हमले को घोर निंदनीय बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान के सिखों को भारत में आने का आह्वान कर सराहनीय कदम उठाया है। पूरा देश आज यही चाहता है कि पाकिस्तान का चैप्टर ही क्लोज कर दिया जाए। 

Edited By

vinod kumar