कृष्णमूर्ति का हुड्डा पर जोरदार हमला, बोले- गढ़ी सांपला में जनसभा कर काले कारनामों की खोलेंगे पोल

12/21/2022 8:21:24 PM

रोहतक(दीपक): पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता कृष्णमूर्ति हुड्डा ने एक बार फिर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है । उन्होंने भूपेंद्र हुड्डा पर अपने ही हलके के 7 गांव की जमीन सरकारी दामों पर खरीद कर प्राइवेट बिल्डरों को बेचने का आरोप लगाया है। यही नहीं कृष्णमूर्ति ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने रोजगार को लेकर भी रोहतक जिले के युवाओं के साथ धोखा किया है। उन्होंने कहा कि गांव की करीब 90 फीसदी जनता में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ भारी रोष है। इसलिए अगल चुनाव में हुड्डा मुख्यमंत्री तो क्या,विधायक भी नहीं बन सकते। कृष्णमूर्ति हुड्डा ने कहा कि वे 25 दिसंबर को गढ़ी सांपला किलोई के गांव बोहर में एक बड़ी जनसभा कर नेता प्रतिपक्ष को लेकर बड़े खुलासे करेंगे।  

 

गांव की जमीन को सरकारी भाव पर खरीद कर बिल्डरों को बेचने का लगाया आरोप

 

कृष्णमूर्ति हुड्डा ने भूपेंद्र सिंह पर आरोप लगाया कि 10 साल के शासनकाल में उन्होंने केवल भ्रष्टाचार को पनाह देने का काम किया था। यही नहीं उन्होंने तो अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव को भी नहीं बख्शा और गढ़ी सांपला किलोई के 7 गांव की जमीन को सरकारी रेट पर खरीद कर प्राइवेट बिल्डरों को बेचकर मुनाफा कमाने का काम किया है। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश की भाजपा सरकार आपस में मिली हुई हैं, क्योंकि हुड्डा के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई मामले दर्ज होने के बावजूद भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। वहीं प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह के लिए जेल में कमरा तैयार होने के बात तो करते हैं, लेकिन आज वे भी चुप बैठे हैं।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)             

Content Writer

Gourav Chouhan