अब फरीदाबाद में भी बनेगा पासपोर्ट, केंद्रीय मंत्री ने किया पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन

4/26/2017 12:19:02 PM

फरीदाबाद (अनिल राठी):अब फरीदाबाद के निवासियों को पासपोर्ट बनवाने के लिए दिल्ली जाने की जरूरत नहीं। उनको फरीदाबाद में ही पासपोर्ट बनकर मिल जाएगा। एन.आई.टी. स्थित मुख्य डाकघर में बने पासपोर्ट सेवा केंद्र का केंद्रीय मंत्री व सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने उद्घाटन कर दिया है। इसी के साथ केंद्र पर पासपोर्ट बनाने का काम शुरू हो गया है। 

एजेंटों का नहीं लेना पड़ेगा सहारा
ऐसे में विदेश का भ्रमण करने वाले शहरवासियों पासपोर्ट बनवाने के लिए न तो एजेंटों का सहारा लेना पड़ेगा और न ही ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ेगी। इसके बारे में जानकारी देते हुए डाकघर फ रीदाबाद मंडल के अधीक्षक रोहताश सिंह ने बताया कि केंद्र पर आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर अपने सभी दस्तावेज जमा करेंगे और एपॉइंटमेंट ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि यहां रोजाना सम्बन्धित आवेदकों को 30 एपॉइंटमेंट दी जाएंगी। 

आंकड़े पर एक नजर
-देश में 38 पासपोर्ट केंद्र है।
-89 पासपोर्ट सेवा केंद्र है।
-अबतक एक करोड 15 लाख लोग पासपोर्ट बनवा चुके है।