कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने छात्रों के लिए जारी की परीक्षा सम्बंधी महत्वपूर्ण सूचनाएं, देखें

9/7/2020 8:00:42 PM

चंडीगढ़/कुरुक्षेत्र (धरणी): कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. नीता खन्ना के निर्देशानुसार परीक्षा शाखा ने यूजी/पीजी परीक्षाओं से सम्बन्धित छात्रों के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि नियमित छात्र अपने रोल नम्बर सम्बन्धित विभाग/कालेज/ संस्थान से प्राप्त कर सकते हैं या उनके पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं। 

प्राईवेट छात्र अपना रोल नम्बर http://onlinepaper.kuk.ac.in लिंक पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। दूरवर्ती विभाग के छात्र अपना रोलनम्बर दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय की वेबसाईट से प्राप्त कर सकते हैं। 

परीक्षा सम्बन्धी सभी दिशा निर्देश विश्वविद्यालय की वेबसाईट kuk.ac.in पर उपलब्ध रहेंगे। जिन छात्रों के रोल नम्बर वेबसाईट पर नहीं है वो अपने रोल नम्बर rollnoenquiry@kuk.ac.in पर सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते हैं।

Shivam