कुलदीप बिश्नोई राष्ट्रपति चुनाव के बाद देंगे विधायक पद से इस्तीफा, पिता-पुत्र एक साथ करेंगे BJP ज्वॉइन

7/13/2022 1:53:27 PM

हिसार : राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग कर बागी सुर दिखाने वाले कुलदीप बिश्नोई इसी महीने भाजपा ज्वॉइन करेंगे तथा उनके छोटे बेटे भव्य विश्नोई भी भाजपा में शामिल होंगे। पूर्व सीएम चौ. भजन लाल का परिवार इसी माह भाजपाई हो जाएगा। 

सूत्रों के मुताबिक कुलदीप बिश्नोई 18 जुलाई के बाद किसी भी समय विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे। भाजपा हाइकमान कुलदीप को पार्टी में एंट्री के लिए समय बताएगा, इसके बाद वह भाजपा में शामिल होंगे। बिश्नोई राष्ट्रीय चुनाव में भी अपनी अंतर आत्मा से मतदान करेंगे। 

बता दें कि पिछले कल मंगलवार को चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई थी। इसमें आदमपुर से कांग्रेस के विधायक कुलदीप बिश्नोई नहीं पहुंचे थे। विधायक दल की बैठक में कुलदीप बिश्नोई की भाजपा के नेताओं से नजदीकियों को लेकर किसी तरह की चर्चा नहीं हुई। हालांकि, पार्टी के एक विधायक ने यह मामला उठाया, लेकिन किसी तरह की चर्चा नहीं हो सकी।

गौर रहे कि आदमपुर विधानसभा उपचुनाव में चौ. भजन लाल का परिवार चौथी बार उतरेगा। इससे पहले वर्ष 1998, वर्ष 2008 और वर्ष 2011 में उपचुनाव में भजन लाल परिवार ने यहां से जीत दर्ज की थी। अब यह चौथी बार होगा, जब परिवार का कोई सदस्य यहां से उपचुनाव लड़ेगा। सूत्रों का कहना है कि भव्य बिश्नोई यहां से चुनाव लड़ेंगे। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana