विजयी चिन्ह बनाकर बेटे की जीत को लेकर आश्वस्त नजर आए कुलदीप बिश्नोई, बोले- इस बार भी मिलेगा जनता का साथ
punjabkesari.in Sunday, Nov 06, 2022 - 09:12 AM (IST)

हिसार: आदमपुर उपचुनाव के लिए मतगणना की शुरुआत सुबह 8 बजे ही हो चुकी है। 9 बजे के बाद शुरूआती रूझान भी आने शुरू हो जाएंगे। इस बीच पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई बेटे भव्य की जीत को लेकर आश्वस्त नजर आए। उन्होंने विजयी चिन्ह बनाते हुए एक बार फिर से आदमपुर में बड़े मार्जन के साथ जीत का दावा किया। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि भजनलाल परिवार के साथ लोगों का विश्वास बना हुआ है और यह चुनावी नतीजों में भी साफ हो जाएगा।
बोले- बड़े मार्जन के साथ भव्य को मिलेगी जीत
मतगणना केंद्र पर पहुंचने से पहले कुलदीप बिश्नोई ने पिता भजनलाल की समाधि और शिव मंदिर पहुंचकर पूजा की। वोटिंग के दिन भी कुलदीप बिश्नोई ने सुबह-सुबह शिवालय पहुंचकर भगवान का आशीर्वाद लिया था। उन्होंने कहा कि कोई भी अच्छा काम करने से पहले वे पिता की समाधि पर जाकर उनका आशीर्वाद जरूर लेते हैं। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि बड़े मार्जन के साथ बेटे भव्य बिश्नोई की जीत जरूर होगी। वहीं जीत का मार्जन कम रहने के सवाल पर कुलदीप ने कहा कि आदमपुर की जनता ने हमेशा समझदारी का परिचय देते हुए हमेशा भजनलाल परिवार को अपना साथ दिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)