रक्षाबंधन के मौके पर कुलदेवी पथवारी माता का पंखा मेला बड़ी धूमधाम से हुआ आयोजित

8/11/2022 10:36:51 PM

फरीदाबाद(अनिल राठी): पुराने फरीदाबाद में रक्षाबंधन पर प्रतिवर्ष लगने वाला पंखा मेला, जहां संस्कृति और आस्था का संगम है, वहीं यह मेला सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है। कुलदेवी पथवारी माता का पंखा मुस्लिम परिवार तैयार करता है। पथवारी माता के प्रति आस्था के चलते फरीदाबाद के लोग देश के कोने-कोने और विदेश में बसे भी इस दिन पंखा चढ़ाने पहुंचते हैं। इस बार मेला 11 अगस्त को बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। रविवार को पुराना फरीदाबाद के सिंगला परिवार से पंखा उठाया, फिर इसी परिवार ने मुख्य यजमान के नाते परम्पराएं पूरी की। पंखा बनाने का काम गाजियाबाद के अजीजुद्दीन के परिवार ने किया है। पथवारी माता का मुख्य पंखा रक्षाबंधन से पहले मुख्य यजमान के घर पहुंचा। इस बार मुख्य अतिथि लखन सिंगला और दीपेंद्र हुड्डा रहे।

 

पंखा कमेटी के पदाधिकारी लखन सिंघल, दीपेंद्र हुड्डा आदि ने बताया कि इस बार पंखा मेला नए रंग रूप में आयोजित किया गया। हाथी-घोड़े पालकी और एक दर्जन से अधिक बैंड बाजों के बीच पथवारी मां के पंखे की सवारी निकली। इसके बाद झांकियां और बैंड बाजों की श्रृंखला हुई। हजारों लोगों की मनोकामनाएं पूरी करने वाली पथवारी मंदिर वाली देवी मां को लोगों ने श्रद्धापूर्वक पंखा अर्पित किया। प्राचीन पंखा मेले को तीन भागों में बांटा गया। पहला देवी मां पर पंखा चढ़ाने से लेकर पहले शहर भर में झांकियां निकाली, दूसरे में मेले में स्वांग व दंगल का आयोजन और अंतिम भाग में इसका समापन समारोह हुआ।

 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


 
 

Content Writer

Gourav Chouhan