शैलजा को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष बनाए जाने की चर्चाओं पर तंवर ने लगाया विराम

8/28/2019 7:11:42 PM

दिल्ली:  हरियाणा के चुनावी दंगल को जीतने के लिए कांग्रेस पार्टी ने दलितों और जाटों को साधने की कोशिश शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और दलित नेता कुमारी शैलजा को हरियाणा कांग्रेस का प्रमुख बनाया जा सकता है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि चार कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त किए गए हैं, जिनमें वीरेंद्र मराठा, दीपेंद्र हुड्डा, कुलदीप बिश्नोई और कैप्टन अजय यादव शामिल हैं। जल्द ही इस संबध में अधिकारिक घोषणा हो सकती है।

वहीं इस मामले में अशोक तंवर का बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई चर्चा नहीं है, 5 सालों से इस तरह की बात चल रही है। उन्होंने कहा कि अशोक तंवर की हटाने की बजाए बीजेपी हटाओ, इनेलो हटाओ जेजेपी हटाओ की बात करते तो ठीक होता। उन्होंने कहा कि वे पार्टी के हर फैसले के साथ हैं, लेकिन पार्टी ने जो फैसले कर रखे हैं, लोग उन फैसलों के साथ क्यों खड़े नहीं हुए हैं।

Isha