जो घर में हैं उनको तो संभाल लो, उनके साथ तो इंसाफ करो... कुमारी सैलजा ने दी नसीहत
punjabkesari.in Sunday, Jun 23, 2024 - 10:03 AM (IST)
हिसार (विनोद सैनी) : सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा में टिकट वितरण पर सवाल उठाए हैं। सैलजा ने कहा कि प्रदेश में टिकटों का वितरण सही नहीं हुआ। अगर सही तरीके से टिकट दी जातीं तो कांग्रेस 10 में से 8 सीट जीत सकती थी। कांग्रेस हाईकमान पर सवाल उठाते हुए सैलजा ने कहा कि उन्हें नीचे की समझ नहीं है। अगर समझ होती तो वे सबसे बातचीत करके या फीडबैक लेकर ढंग से टिकट का वितरण करते।
बता दें कि कुमारी सैलजा बीते दिन शनिवार को हिसार के उकलाना में कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने के लिए पहुंची थीं। किरण चौधरी के कांग्रेस छोड़ भाजपा में जाने पर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि राजनीति में बैलेंस करके चलना बहुत जरूरी होता है। पार्टी में सबको साथ लेकर चलना होता है, लेकिन एक वर्ग को पीछे छोड़ना सही नहीं है।आप दूसरी पार्टियों से नेता लाकर जॉइन करवाते हो। फिर गिनती करते हैं कि हमने इतनों को जॉइन करवा लिया, लेकिन दूसरी तरफ आप अपना घर नहीं संभाल रहे। उनके साथ इंसाफ तो करो। इन बातों को विधानसभा के लिए देखना होगा, वर्ना पार्टी को नुकसान होगा।
सैलजा ने कहा कि हरियाणा की 10 सीटों में सही ढंग से टिकट वितरण कर देते तो हम ज्यादा टिकट जीतते। राज बब्बर को कौन लाया, ब्रह्मचारी को कौन लाया यह सब जानते हैं। क्या हमारे पास हरियाणा में कैंडिडेट नहीं थे। कहीं न कहीं हमने कमजोरी दिखाई है। पूर्व CM के सामने और मौजूदा CM के सामने हमने किस तरह के कैंडिडेट उतारे। जब बैलेंस एक तरफ इतना ज्यादा था तो उन्हीं की चली होगी हम तो चुनाव में व्यस्त हो गए।किरण चौधरी को लेकर कुमारी सैलजा ने कहा कि पहले टिकट काटना इसके बाद स्टार प्रचारकों की सूची से नाम हटाना, यह सब दिख रहा था। किरण चौधरी के कांग्रेस छोड़कर जाने से पार्टी को नुकसान हुआ है। जो यह बात कह रहे हैं कि किरण के जाने से कोई नुकसान नहीं हुआ, यह सब कहने की बात है। किरण का जाना नुकसानदायक है। उनके साथ इंसाफ नहीं हुआ। कुमारी सैलजा ने कांग्रेस छोड़ने को लेकर कहा कि मैं कांग्रेस की हूं और कांग्रेस की रहूंगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)