BJP ने जात-पात जैसे मुद्दों को हवा दी, जिससे कांग्रेस को... विस चुनाव की पर हार बोली कुमारी शैलजा
punjabkesari.in Sunday, Sep 14, 2025 - 06:38 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने आज फरीदाबाद के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। दौरे के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों के मकान, दुकानें और खेत बाढ़ के कारण क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनकी फिजिकल वेरिफिकेशन कराकर सरकार को उचित मुआवजा देना चाहिए।
कुमारी शैलजा ने विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार को लेकर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने जात-पात जैसे मुद्दों को हवा दी, जिससे कांग्रेस को नुकसान हुआ। साथ ही उन्होंने स्वीकार किया कि कांग्रेस से भी कुछ चूकें हुईं, जिनके चलते पार्टी सरकार बनाने में सफल नहीं हो सकी। सीएलपी लीडर (CLP Leader) की नियुक्ति एक साल बाद भी न होने पर उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान इस पर गंभीर है और जल्द ही सीएलपी लीडर, प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
वोट चोरी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि यह गंभीर विषय है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहले ही इसे उठा चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर AI द्वारा बनाए गए एक वीडियो पर भाजपा द्वारा उठाए गए सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए कुमारी शैलजा ने कहा कि, "भाजपा नेताओं को भी आत्ममंथन करना चाहिए। किसी भी मुद्दे को एकतरफा नजरिए से नहीं देखना चाहिए।"