Lok Sabha Election 2024: पिछले चुनाव की तुलना में 18 करोड़ रुपए बढ़ी कुमारी सैलजा की संपत्ति, गुरुग्राम-फरीदाबाद में भी 5 मकान

punjabkesari.in Thursday, May 02, 2024 - 12:20 PM (IST)

चंडीगढ़ः  सिरसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने बुधवार को सिरसा से नामांकन दाखिल करते हुए उन्होंने अपने शपथ पत्र में अपनी कुल चल और अचल संपत्ति 42 करोड़ 6 लाख 55 हजार 803 रुपए बताई है। 2004 में उनकी संपत्ति 71 लाख 76 हजार 87 रुपए थी। 2009 में 4 करोड़ 67 लाख 11 हजार 386 रुपए, 2011 में 9 करोड़ 7 लाख 70 हजार 146 रुपए एवं 2019 में 24 करोड़ 5 लाख 8 हजार 152 रुपए बताई थी। 

सैलजा की संपत्ति में 18 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ
2019 में पिछले चुनाव की तुलना में ही कुमारी सैलजा की संपत्ति में 18 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है। कुमारी सैलजा के हिसार में दो मकान, गुरुग्राम में दो फ्लैट, फरीदाबाद के कोट गांव में रिहायशी जमीन, हिसार के मिर्जापुर के अलावा सोनीपत के लिवासपुर में जमीन है। हिसार के गांव मिर्जापुर में 3.43 एकड़ जमीन है, जिसकी कीमत 4 करोड़ से अधिक हैं। सोनीपत के लिवासपुर में 4.72 एकड़ जमीन है, जिसकी कीमत करीब साढ़े 7 करोड़ रुपए है। 

गुरुग्राम के डीएलएफ में 2 करोड़ कीमत के दो फ्लैट
गुरुग्राम के डीएलएफ पेस-3 में 2 करोड़ कीमत के दो फ्लैट हैं। गुरुग्राम के सेक्टर-30 विजय विहार में 3.96 करोड़ करोड़ रुपए कीमत की 6738 वर्ग फीट जगह है। फरीदाबाद के कोट में 1 लाख 48 हजार 9 हजार 55 वर्ग फीट एरिया है, जिसकी कीमत 5 करोड़ 12 लाख रुपए है।

हिसार के अर्बन एस्टेट में 78 लाख 40 हजार कीमत का 2160 वर्ग फीट का एक मकान तो 7326 वर्ग फीट का 5 करोड़ 17 लाख कीमत का मकान है। सैलजा के पास 31 करोड़ 68 लाख 85 हजार 434 अचल जबकि 10 करोड़ 37 लाख 70 हजार 369 रुपए की चल संपत्ति है। कुमारी सैलजा के नाम 9 लाख रुपए कीमत की होंडा सिटी गाड़ी जबकि 44 लाख 57 हजार 676 रुपए कीमत का 78 तोले सोना है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static