''11 साल में स्कूल-कॉलेजों तक पहुंचा नशा'', कुमारी सैलजा का भाजपा सरकार पर तंज
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 08:40 PM (IST)
 
            
            सिरसा (सतनाम सिंह) : सिरसा से कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा सरकार के एक साल के कार्यकाल पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और नशे की समस्या लगातार गहराती जा रही है। सांसद ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में नशे का फैलाव इतना बढ़ गया है कि अब शहरों से लेकर गांवों और यहां तक कि स्कूल-कॉलेजों तक इसकी चपेट में आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का यह कार्यकाल “सुशासन नहीं, कुशासन” का प्रतीक बन गया है।
कुमारी सैलजा सिरसा बार एसोसिएशन के एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं, जहां वकीलों ने उनसे अपनी कई समस्याएं साझा कीं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं, पर सरकार चुप है।
SIR से जुड़े एक सवाल पर उन्होंने कहा कि इसकी टाइमिंग को लेकर पहले से ही आयोग की निष्पक्षता पर संदेह था। उन्होंने कहा कि वह किसी जांच या प्रक्रिया के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन निर्वाचन आयोग पर पक्षपात का आरोप नहीं लगना चाहिए।
अमेरिका से हरियाणा के युवाओं के डिपोर्ट होने के मुद्दे पर सांसद ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है, जिसके चलते युवा गलत रास्तों से विदेश जाने को मजबूर हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसी एजेंसियां कैसे फल-फूल रही हैं, जो युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही हैं। वहीं बिहार चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि महागठबंधन एकजुट होकर चुनाव मैदान में है और जनता अब नीतीश कुमार व बीजेपी सरकार का असली चेहरा पहचान चुकी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


 
                     
                            