खनौरी बॉर्डर पर पहुंची कुमारी शैलजा, बोलीं- डल्लेवाल का स्वास्थ्य चिंताजनक
punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 08:31 PM (IST)
जींद (अमनदीप पिलानिया): अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी शैलजा ने कहा कि भाजपा आज भारतरत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान कर रही है। उनका तिरस्कार कर रही है, जिसे देश का कोई भी नागरिक सहन नहीं करेगा, भाजपा दलितों और कमजोर वर्ग के लोगों का शोषण करने में लगी हुई है।
कुमारी शैलजा ने खनोरी बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों को समर्थन देने पहुंची व 28 दिन से अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल का हाल चाल जाना । उन्होंने कहा कि आज भाजपा भारतरत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर का अपमान कर रही है उनका तिरस्कार कर रही है, देश के संविधान के रचितयता डा. भीमराव अंबेडकर है, यही संविधान देश के हर नागरिक के हितों की रक्षा करता है, देश के लोकतंत्र की रक्षा करता है। देश के गृहमंत्री अमित शाह तक बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर का सम्मान के साथ नाम तक नहीं ले रहे हैं, बाबा साहेब को अपमानित किया जा रहा है।
कुमारी शैलजा ने कहा कि देश के संविधान और उसके रचियता का अपमान कोई भी देश का नागरिक सहन नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब दलित और शोषित वर्ग के आइकॉन है उनका अपमान किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। सत्ता पक्ष बाबा साहेब का नाम लेकर उनका मखौल उड़ाने में लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार ने दो साल पहले एमएसपी को कानूनी दर्जा देने का वायदा किया था पर क्या हुआ। किसान आमरण अनशन पर बैठा हुआ है पर सरकार के पास किसानों से बातचीत करने का समय तक नहीं है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)