सियासी उलटफेर पर सैलजा का प्रहार, कहा- चुनाव से पहले BJP-JJP का ड्रामा जनता को बरगलाने का प्रयास

3/12/2024 3:40:10 PM

हरियाणा डेस्कः हरियाणा में सियासी उलटफेर के बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री कुमारी सैलजा ने भाजपा और जजपा पर बड़ा हमला बोला है। हरियाणा में हुए सियासी बदलाव को उन्होंने भाजपा और जजपा का ड्रामा बताया है। दरअसल गठबंधन टूटने के कयासों के बीच मनोहर लाल खट्टर ने पूरी कैबिनेट के साथ राज्यपाल को इस्तीफा दे दिया। इसके बाद भाजपा की विधायक दल की बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायाब सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया है। अब भाजपा निर्दलीय विधायकों के साथ बिना जेजेपी के सरकार बनाने की तैयारी में है। 

इस पर हरियाणा की दिग्गज नेता कुमारी सैलजा ने प्रदेश में सियासी उलटफेर को भाजपा-जजपा का ड्रामा बताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि "वक़्त है बदलाव का भाजपा-जजपा का ये जोड़-तोड़ का ड्रामा जनता को एक बार फिर से बरगलाने का प्रयास है। साढ़े चार साल तक हरियाणा की जनता की आँखों में धूल झोंकने के बाद यदि आप ये सोच रहे हैं कि जनता सब कुछ भूल जाएगी तो ये आपका भ्रम है, लेकिन निश्चिन्त रहिए आगामी चुनाव में ये भ्रम भी टूट जायेगा। आगामी चुनाव में हरियाणा की जनता कांग्रेस सरकार का चुनाव करेगी, क्यूंकि कांग्रेस गरीब वर्ग, हमारा पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के हक की लड़ाई लड़ रही है, ये लड़ाई न्याय की है, ये लड़ाई बेरोजगार युवाओं के हक की है। संघर्ष जारी रहेगा... न्याय का हक, मिलने तक"

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Saurabh Pal