तीन साल की कड़ी मेहनत के बाद मिली सफलता, यूपीएससी में 211वीं रैंक हासिल

4/6/2019 6:42:08 PM

सोनीपत(पवन राठी): सोनीपत के कुनाल अग्रवाल ने यूपीएससी की परीक्षा में 211वीं रैंक हासिल करते हुए अपने माता-पिता और जिले का नाम रोशन किया है। साधारण परिवार से संबंधित कुनाल ने 2009 में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की। स्कूली शिक्षा के दौरान भी कुनाल मेधावी छात्र रहा है। कुनाल आईआईटी हैदराबाद में चयनित होकर पहले भी अपनी प्रतिभा का प्रमाण दे चुका है। पढ़ाई पूरी कर तीन साल इन्वेस्टमेंट बैंक में सॉफ्टवेयर डेवलपर की नौकरी की। कुनाल देश के एजुकेशन सिस्टम के लिए काम करना चाहते हैं। वहीं परिवार में खुशी की लहर है।

इस खुशी में कुणाल के माता-पिता ने मिठाईयां बांटकर खुशियां मनाई। माता पिता ने बताया कि कुनाल शुरुआत से ही बहुत अच्छी पढ़ाई करता था और उसका सपना था कि वह हमारे लिए कुछ करें और जिले का नाम रोशन हो और उसके मेहनत रंग लाई है। कुनाल अग्रवाल ने बताया कि उसने 3 साल तक दिल्ली में मेहनत की है, तब जाकर कहीं सफलता प्राप्त हुई।

Shivam