आम जनता को कुंडली-सिंधु बॉर्डर पर जाम से मिलेगी निजात, हटाए जा रहे हैं बैरिकेड...13 फरवरी से बंद था Highway

4/19/2024 4:32:33 PM

सोनीपत (सन्नी मलिक ):  नेशनल हाईवे-44 स्थित कुंडली-सिंघु बॉर्डर से दिल्ली आवागमन करने वाले वाहन चालकों को अब जल्द राहत मिल सकेगी।  दिल्ली पुलिस ने सवा दो माह से बंद बॉर्डर के फ्लाईओवरों को खोलने की प्रक्रिया शुरू कर करवा दी है। करीब 3 किलोमीटर तक फ्लाईओवरों पर बनाए गए पक्के अवरोधकों को हटाने के लिए बुलडोजर लगाए गए हैं। बताया जा रहा है कि 3-4 दिन में फ्लाईओवरों की दो-दो लेन खोल दी जाएगी।



किसानों के दिल्ली कूच को देखते हुए एनएच-44 पर दिल्ली पुलिस व प्रशासन ने कुंडली-सिंघु बार्डर पर बने दोनों ओर के फ्लाईओवर को पूरी तरह से अवरोधकों से बंद कर दिया था। सीमेंट की दीवार, लोहे व पत्थर के अवरोधक, कंटेनर व कंटीले तारों की मल्टीलेयर बिछाकर मार्ग को पूरी तरह से रोक दिया था। पुलिस ने किसानों को दिल्ली में घुसने से रोकने के लिए पक्का इंतजाम किया था। अब तक किसान शंभू बॉर्डर पर ही डटे हैं और उनके दिल्ली कूच की संभावना बेहद कम हो गई हैं तो बॉर्डर को खोलने का निर्णय लिया गया है।


दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने कहा कि फिलहाल दो-दो लेन खोली जाएगी। आवश्यकता पर पूरा फ्लाईओवर खोलने पर विचार हो सकता है।

Content Writer

Isha