सरकार पर बरसे विधायक कुंडू, बोले- बाप को बेटे से लड़वा दिया, देना होगा पगड़ी के अपमान का हिसाब

9/12/2020 12:59:39 PM

रोहतकः कुरुक्षेत्र के पीपली में आयोजित किसान बचाओ रैली को लेकर वीरवार को प्रदेश भर में किसान नेताओं को गिरफ्तार किया गया कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने इस रैली के लिए अनुमति नहीं दी थी। महम विधायक बलराज कुंडू  को भी समर्थकों सहित हिरासत में लिया गया था।  विधायक कुंडू ने ट्वीट पर खट्टर सरकार को आडे़ हाथ लिया। उन्होंने लिखा कि वाह सीएम  साहब वाह..  बाप (किसान) को बेटे (पुलिस) से लड़वा दिया और बुजुर्ग बाप को बेटों से ही पिटवा दिया। इतिहास पढ़ लो जिसने भी अन्नदाता पर लाठी चलवाई दौबारा कभी "ताज" नहीं पहन पाया। कर्मयोगी की पगड़ी के अपमान का हिसाब देना पड़ेगा।


बता दे कि महम के विधायक बलराज कुंडू ने भी किसान बचाओ रैली को अपना समर्थन दिया था। वे भी आज अपने समर्थकों के साथ पीपली जा रहे थे, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इस दौरान पुलिस और कुंडू समर्थकों में काफी देर तक हंगामा भी हुआय़हिरासत में लिए जाने के बाद कुंडू ने कहा कि वह किसानों की आवाज उठाते रहेंगे, सरकार इस तरह से दमनकारी नीति अपना कर किसानों को दबा नहीं सकती।
 

 

 

 

Isha