कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट ने देश को दिया कार्यवाहक प्रधानमंत्री

3/18/2019 9:29:06 AM

कैथल( महीपाल): कुरुक्षेत्र लोकसभा एक ऐतिहासिक एवं विश्व प्रसिद्ध सीट है। इस सीट ने देश को गुलजारी लाल नंदा के रूप में कार्यवाहक प्रधानमंत्री दिया। गुलजारी लाल नंदा 1967 व 1971 में 2 बार यहां से सांसद चुने गए। 1977 से पहले यह कैथल सीट रही। उसके बाद कुरुक्षेत्र सीट का नाम मिला और कैथल भी इसके अधीन आ गया।  गुलजारी लाल नंदा पहली बार 1964 में और दूसरी बार 1966 में कार्यवाहक प्रधानमंत्री बने उनका कार्यकाल 27 मई 1964 से 9 जून 1964 और 11 जनवरी 1966 से 24 जनवरी 1966  रहा। 

नंदा, जिंदल, कैलाशो बने 2-2 बार सांसद 
इस सीट पर ज्यादातर गैर जाट ही सांसद बना है। सीट के इतिहास में एक रोचक पहलू यह है कि यहां किसी सांसद की हैट्रिक नहीं बनी है। गुलजारी लाल नंदा नवीन जिंदल और कैलाशो सैनी 2 बार यहां से सांसद बने। गुलजारी लाल नंदा 1967 व 1971 और कैलाशो सैनी 1998 व 1999 में और नवीन जिंदल 2004 व 2009 में सांसद बने। 

Deepak Paul