कुरुक्षेत्र पैनोरमा विज्ञान संग्रहालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी, चप्पे-चप्पे की तलाशी में जुटा बम स्क्वायड

1/5/2024 6:33:40 PM

कुरुक्षेत्र(रणदीप रोर): जिले के पैनोरमा विज्ञान संग्रहालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जिसके बाद हड़कंप मच गया। मामले की सूचना के बाद मौके पर पहुंचा बम-डॉग स्क्वायड ने पैनोरमा विज्ञान केंद्र के साथ साथ श्रीकृष्ण संग्राहलय की भी चप्पे चप्पे की तलाशी ली। वहीं पुलिस जांच अधिकारी ने कहा कि राहत की बात है, कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला है।

पुलिस जांच अधिकारी बलजीत सिंह ने मीडिया को बताया कि पैनोरमा विज्ञान केंद्र प्रबंधन की ओर से शिकायत मिली थी कि उन्हें एक मेल आई है। जिसमें पैनोरमा विज्ञान केंद्र को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।

मेल करने वाले देश विरोधी तत्व ने वहां आपत्तिजनक सामान (बम) रख दिया है, जो वहां आने वाले दर्शकों का नुकसान कर सकता है। इस शिकायत के आधार पर बम स्क्वायड /डॉग स्क्वायड व तकनीकी टीम ने चप्पे चप्पे की तलाशी ली। लेकिन वहां कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। अब वहां शांति व सुरक्षा बहाल कर दी गई है। पुलिस शिकायतकर्ता तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Editor

Saurabh Pal