ना अमेरिका जाना रास आया ना भारत वापसी! अमेरिका से डिपोर्ट हुए साहिल वर्मा को पुलिस ने किया अरेस्ट
punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 05:09 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_17_08_497099374oma.jpg)
कुरुक्षेत्र (रणदीप रोर): अमेरिका से अवैध प्रवासीय भारतीयों को लेकर दूसरा विमान भारत लौटा। 116 भारतीयों को लेकर अमृतसर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरा। इनमें हरियाणा के 33 लोग शामिल है, जिसमें पिहोवा का साहिल वर्मा भी शामिल है।
बता दें साल 2022 में पिहोवा के साहिल वर्मा के खिलाफ छेड़खानी का एक मामला दर्ज हुआ था। उस वक्त उसकी उम्र नाबालिक थी लिहाजा पॉक्सो एक्ट भी लगाया गया था, लेकिन आरोपी डंकी रास्ते अमेरिका पहुंच गया था। अब अमेरिका ने डिपोर्ट किए गए लोगों को वापस भेजा है, तो दूसरी खेप में देर रात जैसी ही पंजाब के अमृतसर हवाई अड्डे पर अमेरिका से डिपोर्ट किए गए लोगों का हवाई जहाज उतरा, पहले से तैयार पिहोवा पुलिस की टीम ने SI शमशेर सिंह की टीम ने आरोपी साहिल वर्मा को धर दबोच लिया।
पिहोवा पुलिस के अनुसार साहिल वर्मा के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने नोटिस जारी कर अपनी कार्रवाई पूर्ण की हुई थी। इस मामले में आरोपी का साथ देने वाले दो युवकों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था। अब उसे कोर्ट में पेश कर पुलिस आगे की कार्रवाई करने में जुटी हुई है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)