''पद्मावती'' को लेकर अम्मू ने किया संघर्ष का शंखनाद, 9 को पंचकूला में करेंगे रैली

12/2/2017 4:24:49 PM

कुरुक्षेत्र(रणदीप रोड): करणी सेना के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सूरजपाल अम्मू ने कहा कि पद्मावती फिल्म को हरियाणा ही नहीं पूरे हिंदुस्तान में नहीं चलने देंगे। अम्मू ने कहा कि जब तक मुख्यमंत्री फिल्म बैन करने पर अपना निर्णय स्पष्ट नहीं करेंगे तब तक वह चैन से नहीं बैठेंगे। कुरुक्षेत्र पहुंचे सूरजपाल अम्मू ने आगामी 9 दिसंबर को पंचकूला में होने वाली स्वाभिमान रैली का पोस्टर रिलीज कर धर्मनगरी से अपने संघर्ष का शंखनाद किया।

सूरजपाल अम्मू ने कहा कि जब 6 प्रांतों में फिल्म पद्मावती पर प्रतिबंध हो गया है तो हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल हठधर्मिता पर क्यों है और उन्हें फ़िल्म बैन करने  में दिक्कत कहां है। उन्होंने कहा कि आगामी 15 अगस्त को लाल चौक पर कश्मीर पर राजपूताना समाज के लोग देश के नागरिक व बुद्धिजीवी लोग लाखों की संख्या में झंडा फहराकर देश भक्ति का प्रतीक देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विपक्ष के नेता फिल्म के विरोध में हैं। अभय चौटाला, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर सहित अन्य नेता फिल्म का विरोध कर रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री अभी तक सेंसर बोर्ड के फैसले का इंतजार करने की बात कहकर फिल्म पर बैन लगाने से इन्कार कर रहे हैं। फिल्म में पद्मावती के इतिहास से छेड़छाड़ की गई है और तथ्यों को गलत तरीके से दिखाया गया है। राजपूत समाज की महिलाएं पद्मावती की पूजा करती हैं और जौहर के कुंड की राख को सुहागनिनें माथे पर श्रद्धापूूर्वक लगाती हैं।