पबजी गेम खेलने से मना किया तो किशोर ने किया सुसाइड, रेलवे ट्रैक पर मिला शव
punjabkesari.in Friday, Jan 31, 2025 - 08:18 PM (IST)
कुरुक्षेत्र (विनोद खुंगर) : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, पबजी गेम खेलने से मना करने पर एक किशोर ने आत्महत्या कर ली। बच्चे का शव धीरपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक से शव बरामद हुआ है। जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस के हलाले कर दिया है।
9वीं कक्षा में पढ़ता था किशोर
इस मामले को लेकर जीआरपी पुलिस के सब इंस्पेक्टर कमल राणा ने बताया कि मृतक किशोर अरुण राजकीय स्कूल कनीपला में 9 वीं कक्षा में पढ़ता था और वह स्कूल से आने के बाद पबजी गेम खेलता था, जिससे उसकी पढ़ाई लगातार खराब हो रही थी। इसके चलते परिजनों ने जब पबजी गेम खेलने से मना किया तो किशोर ने दिल्ली अमृतसर रेलवे ट्रैक पर जाकर आत्महत्या कर ली।
रेलवे ट्रैक से बरामद हुआ शव
धीरपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक से शव बरामद हुआ है। सूचना मिलने पर शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त करने पर मृतक किशोर की पहचान शादीपुर शहीदां गांव के 15 वर्षीय अरुण के तौर पर हुई।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)