इंद्री: सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, बाइकों की भिड़ंत में लगी भयंकर आग

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 10:07 PM (IST)

इंद्री (मेनपाल कश्यप) : इंद्री में कुरुक्षेत्र रोड पर गांव कैदराबाद के पास दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि दोनों मोटर साइकिलों में आग लग गयी। दोनों बाइकों सवारों की डायल 112 की गाड़ी ने मौके पर पहुचकर इंद्री के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी। 

मिली जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय रमन शर्मा निवासी बुढ़नपुर बांगर अपने घर और 40 वर्षीय धर्मेंद्र अपने गांव नंदी जा रहा था। दोनों अपनी बाइकों से घर जा रहे थे। जैसे ही गांव कादराबाद के पास पहुँचे दोनों मोटर साइकिलों की आमने-सामने से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि मोटरसाईकिलों में आग लग गयी।

PunjabKesari

पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर करनाल के कल्पना चावला में भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static