कुरुक्षेत्र के युवक की तंजानिया में मौत, परिजनों ने एजेंट पर लगाए गंभीर आरोप

4/14/2022 5:00:03 PM

कुरुक्षेत्र : जिले के पिहोवा निवासी युवक की तंजानिया में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक ने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों ने एजेंट्स पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह बकाया पैसा देने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। पैसा नहीं मिलने पर उन्होंने युवक की हत्या कर दी।

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है। मृतक की पहचान पिहोवा निवासी संजोत सिंह के रूप में हुई है। युवक के चाचा सर्वजीत ने बताया कि संजोत काम के लिए अमेरिका में जाना चाहता था। पिहोवा के राजपाल व बरनाला के संजय सैनी ने उसे अमेरिका भेजने के लिए 26 लाख मांगे। इसमें से 17 लाख दे दिए थे और 9 लाख रुपए अमेरिका पहुंचने के बाद देने थे।

परिजनों ने बताया कि 3 सितंबर को संजोत की फ्लाइट थी। पहले यही कहा गया कि उसे सीधे अमेरिका भेजेंगे। उसे पहले केन्या और फिर तंजानिया भेज दिया।इस बीच एजेंट ने घरवालों को धमकी दी कि बकाया पैसे दो, तभी वह तंजानिया से आगे जा पाएगा। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।

 

Content Writer

Manisha rana