डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब ने मनाई इन बच्चों के साथ होली

3/12/2017 4:52:38 PM

रोहतक (दीपक भारद्वार):रोहतक के सैक्टर-3 के पार्क में एक ऐसा स्कूल चलता है, जिसमें मजदूरों के बच्चों को शिक्षा दी जाती है। ऐसे परिवार जो अपने बच्चों को शिक्षा देने में सक्षम नहीं है। उन बच्चों को कॉलेज में पढ़ाने वाले छात्र व सामाजिक संस्था चलने वालों ने इन्हें शिक्षित करने का जिम्मा उठा रखा है। उसी में डिस्ट्रीक्ट प्रैस क्लब ने भी अपना सहयोग दिया, जहां इस बार होली इन बच्चों के साथ मनाई। वहीं इन्हें पाठ्य सामग्री देकर बच्चों को उत्साहवर्धन किया। इस कार्यक्रम को लेकर बच्चों में काफी खुशी देखने को मिली और इन बच्चों ने क्लब के सदस्यों को गुलाल लगाकर होली मनाई और सभी सदस्यों का आभार जताया। स्कूल में पढ़ने वाली छात्राएं फिजा और खुशबू ने बताया कि उनके पिता मजदूरी करते हैं और वे उन्हें पढ़ा नहीं सकते। इसलिए वे गांधी स्कूल में पढ़ते हैं और जिस भी चीज की उन्हें जरूरत पड़ती है, वह उन्हें मिल जाती है। वे इस स्कूल में पढकर काफी खुश हैं। 

इन बच्चों को पढ़ाने वाली नेकीराम कॉलेज की छात्रा दीपिका ने बताया कि वह समय निकालकर इन बच्चों को पढाने के लिए यहां आती है और अन्य छात्र भी इन बच्चों को शिक्षा देने के लिए यहां आते हैं। उन्हें काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। लेकिन इन बच्चों को शिक्षा देना उनका लक्ष्य है और इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए हर संभव सहयोग समाज के लोगों से उन्हें मिल जाता है, जब समाज के लोग इन बच्चों को सहयोग दे रहें हैं तो डिस्ट्रीक्ट प्रैस कल्ब ने भी इस बारे की होली इन बच्चों के साथ मनाने का कार्यक्रम किया और जिस पाठ्य सामग्री की इन्हें जरूरत थी। वह मुहया करवाई गई, जिसके लिए बच्चों ने क्लब के सदस्यों का गुलाल लगाकर धन्यवाद किया।