मंडी में मजदूर पानी से ‘त्रस्त’ लेकिन सेक्रेटरी साहब ‘मस्त’ ! जब मीडिया ने पूछा सवाल तो छीनने लगे कैमरा

4/30/2022 4:55:42 PM

फतेहाबाद(रमेश): तपती गर्मी में इस समय सबकी पहली मांग है पानी। लेकिन फतेहाबाद की भुना अनाज मंडी में मजदूरों को पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। पानी की मांग को लेकर मजदूर मार्किट कमेटी के सेक्रेटरी से मिले तो उनको टालमटोल किया गया।

वहीं हद तो तब हो गई जब इस समस्या को लेकर मीडिया ने सेक्रेटरी से सवाल पूछना चाह तो उनका कैमरा छिनने का प्रयास किया गया और बिना सवालों के जवाब दिए ही मार्किट सेक्रेटरी ईश्वर सिंह वहां से चले गए।

वहीं मजदूरों का कहना है कि उन्हें नहाने की तो दूर की बात पीने के लिए भी पर्याप्त पानी नही मिल रहा है। इसी समस्या को लेकर वे सचिव से मिलने वहां पहुंचे थे और इस बीच किसी ने मीडिया को भी उनकी इस समस्या के बारे में जानकारी दे दी।

बताया जा रहा है कि शिकायत लेकर मार्किट कमेटी मजदूरों के साथ मीडिया को देख सचिव झल्ला गए और मजदूरों को मीडिया से पानी का प्रबंध करने के बारे में कहने लगे। फिलहाल मजदूरों को शीघ्र पेयजल उपलब्ध करवाने का मार्किट कमेटी की और से आश्वाशन दिया गया है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Vivek Rai