मोटरसाइकिल की साइड लगने पर श्रमिक की चाकू से गोद की हत्या

3/31/2021 10:33:38 AM

पानीपत (संजीव) : रंगों के त्यौहार दुल्हंडी के दिन खजूर नगर में मोटरसाइकिल की साइड लगने से श्रमिक की चाकुओं से गोदकर हत्या करने व उसके दोस्त को गंभीर रूप से घायल करने के मामले में थाना किला पुलिस ने वारदात के 24 घंटे के भीतर ही दोनों आरोपियों को अरैस्ट कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू व मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है। पूछताछ के बाद आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

थाना किला प्रभारी इंस्पैक्टर महीपाल कुमार ने बताया कि होली के दिन राजबीर पुत्र कांशी राम निवासी गली नम्बर-2 वधावा राम कॉलोनी ने शिकायत देकर बताया कि वह व उसका दोस्त मुकेश पुत्र प्यारे लाल निवासी वधावा राम कॉलोनी एवं उसका मौसा हीरा लाल पुत्र तेज सिंह निवासी लोहेटा जिला हाथरस उत्तर प्रदेश हाल किराएदार वधावा राम कॉलोनी उसके दोस्त पवन (35) पुत्र राजेन्द्र निवासी डाबर कॉलोनी के घर पर होली खेलने गए थे। वहां होली खेलने के बाद पवन दोपहर बाद करीब 3 बजे उन तीनों को अपनी मोटरसाइकिल पर घर छोडऩे के लिए जा रहा था।

जब वे दोपहर करीब सवा 3 बजे शिव गौरी फैक्टरी के पास पहुंचे तो उनके सामने से 2 नौजवान मोटरसाइकिल पर आए। इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल को मामूली-सी साइड लग गई। इसी को लेकर उक्त दोनों लड़कों ने उनके साथ गाली-गलौच शुरू कर दी व एक लड़के ने चाकू  से पवन के सीने व पेट में वार किए, जिससे पवन गंभीर रूप से लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गया। जब वे अपने दोस्त पवन का बचाव करने लगे तो उन्होंने चाकू से मुकेश के हाथ और जांघ पर वार किए। झगड़े को देखकर वहां पर भीड़ इक_ा हो गई, जिसे देखकर दोनों आरोपी हथियार सहित मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। वहीं दोनों घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां पवन की कुछ देर बाद मौत हो गई, जबकि मुकेश का इलाज चल रहा है। पुलिस ने राजबीर की शिकायत पर थाना किला में भा.दं.सं. की धारा 323,324,307,302,34 के तहत मुकद्दमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ आरंभ कर दी थी।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Isha