डाक्टर्स-स्टाफ के आशियाने बनाने वाली लेबर रोटी को मोहताज, 4 दिन से नहीं पहुंचा कोई मददगार

3/30/2020 9:37:48 AM

अम्बाला छावनी (जतिन) : करोड़ों की लागत से अम्बाला नागरिक अस्पताल के साथ लगती जमीन पर बन रहे डाक्टर्स-स्टाफ के रैजिडैंट प्रोजैक्ट पर काम कर रही लेबर लॉकडाऊन के चलते खाने को मोहताज है। यू.पी और बिहार वासी मजदूरों का कहना है उनको पिछले 4 दिन से कई लोग यह तो पूछने के लिए आए कि यहां कितने लोगों के खाने की जरूरत है लेकिन कोई भी न तो राशन, न पेट भरने के लिए खाना देकर गया। उन्होंने बताया कि ठेकेदार भी एक बार भी खाने के लिए पूछने नहीं आया है। ऐसे हालात में अपने घर भी नहीं जा सकते, यहां पर जिंदगी दुस्वार हो गई है। 

लॉकडाऊन के बाद डाक्टर्स-स्टाफ के क्वार्टरों के काम को भी ठेकेदार ने बंद कर दिया है। साइट पर रह रही लेबर की मानें तो जब से साइट का काम बंद करवाया गया है तब से कोई भी उन्हें देखने नहीं आया है। सिर्फ एक सिक्योरिटी गार्ड है जो हर रोज आकर अपनी ड्यूटी करके चला जाता है। जब सिक्योरिटी गार्ड से ठेकेदार के बारे में पूछते हैं तो वह भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाता।

Isha