दरिंदों से अब लाडो को खुद ही लडऩा सीखना होगा: रेणुका बिश्नोई

punjabkesari.in Thursday, Sep 27, 2018 - 11:06 AM (IST)

भिवानी(पंकेस): हांसी की विधायक रेणुका बिश्नोई ने कहा कि जिस तरह से बेखौफ दरिंदे रूह कंपाने वाली बलात्कारों की वारदात को अंजाम देते हुए खुलेआम घूम रहे हैं। प्रदेश के चारों ओर से ऐसी खबरें आ रही हैं जिसने बेटी बचाने के दावे करने वाले सिस्टम को कठघरे में ला खड़ा किया है। सरकार व पुलिस प्रशासन पूरी तरह से विफल साबित हो रहा है, उसको देखते हुए अब लाडो को ऐसे दरिंदों से स्वयं ही लडऩा सीखना होगा। 

हरियाणा में आज लॉ एंड ऑर्डर की धज्जियां उड़ चुकी हैं और लगातार बढ़ते बलात्कार, सामूहिक बलात्कार, क्रूरता देखकर बेटियों के अभिभावक सबसे ज्यादा खौफजदा हैं। ऐसे में भजन ग्लोबल इम्पैक्ट फाउंडेशन ने महिलाओं, बेटियों के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन करने का फैसला लिया है, जिसकी शुरूआत आज बवानीखेड़ा हलके के गांव चांग से की गई है। दोपहर बाद नलवा हलके गांव चौधरीवास में आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बैंगलोर से आए वुमन सेफ्टी विशेषज्ञ फ्रैंकलीन जोसफ ने लड़कियों को आत्मरक्षा करने का प्रशिक्षण दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static