हरियाणा के इस जिले से शुरू होगी लाडो लक्ष्मी योजना, 21 लाख महिलाओं के खाते में आएंगे 2100 रुपये

punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 04:47 PM (IST)

डेस्कः हरियाणा में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी योजना का लॉन्च करने का कुछ घंटों में होने वाला है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और समाज कल्याण मंत्री कृष्ण कुमार बेदी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बृहस्पतिवार को पंचकूला में लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत करेंगे।

21 लाख महिलाओं को मिलेगा लाभ

योजना के पहले चरण में एक लाख रुपये वार्षिक तक आय वाले परिवारों की 23 से 60 साल की करीब 21 लाख महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 2100 रुपये मासिक भत्ता मिलेगा। पंचकूला में दीनदयाल लाडो लक्ष्मी ऐप लांच होते ही इस पर पात्र महिलाओं के पंजीकरण की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी और हरियाणा दिवस पर एक नवंबर से उनके खातों में लक्ष्मी आनी चालू होगी।

पांच हजार करोड़ रुपये वार्षिक का बजट

हरियाणा सरकार ने लाडो लक्ष्मी योजना के लिए करीब पांच हजार करोड़ रुपये वार्षिक का बजट निर्धारित किया है। हर माह पात्र महिलाओं को करीब 415 करोड़ रुपये का शगुन उनके खातों में दिया जाने वाला है। जिन महिलाओं को योजना के प्रथम चरण में लाभान्वित किया जाना है, उनमें विवाहित महिलाओं की संख्या 18 लाख 14 हजार 621 और अविवाहित महिलाओं की संख्या 2 लाख 82 हजार 635 है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static