नोटबंदी पर फूटा किसानों का गुस्सा, स्टेट बैंक पर जड़ा ताला (Pics)

12/3/2016 4:53:28 PM

लाडवा (मयंक सिंगला): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से ब्लैकमनी को रोकने के लिए बेशक 500- हजार के नोट बंद करके नई नीति लागू की गई है, परंतु इस नई नीति को लागू करने में सरकार व बैंक प्रशासन पूरी तरह से फैल साबित हुआ है। देश व प्रदेश में जहां पिछलें दो सप्ताह से लोगों में पैसे को लेकर मारामारी छिडी हुई है, वहीं अब हालात यह है कि लोग अपनी दैनिक जरूरतों को पूरा करने में भी निहत्था महसूस कर रहे है। जिसके विरोध स्वरूप लोग सरकार के खिलाफ सडकों पर उतरकर अपना रोष प्रकट करने लगे है।


लाडवा की स्टैट बैंक आफ इंडिया शाखा पर आज भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने ग्राहकों के साथ मिकलकर बैंक को ताला लगाया। यही नहीं उन्होंने बैंक कर्मियों पर आरोप लगाया कि बैंक कर्मी जानबूझकर लोगों को परेशान कर रहे हैं और अपने जानकारों को पैसे दे रहे हैं। किसानों ने आरोप लगाया कि बैंक कर्मी अपनी मनमर्जी करके लोगों को पैसे दे रहे है, सारा-सारा दिन लाईन में लगने के बावजूद भी ग्राहकों को केवल मात्र दो से चार हजार रूपया दिया जाता है, जिसके कारण आमजन परेशान है।