लेडी पुलिस ने होटल में मारी रेड, युवक-युवतियां संदिग्ध अवस्था में काबू
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 04:24 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : कैथल के ढांड रोड स्थित एक होटल में सोमवार दोपहर को महिला थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। रेड के दौरान दो युवक और दो युवतियां आपत्तिजनक हालात में पकड़े गए। पुलिस टीम उन्हें हिरासत में लेकर महिला थाने ले गई, जहां उनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार इस बेस्ट होटल के खिलाफ लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं। गुप्त सूचना के आधार पर महिला थाना प्रभारी वीना के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम सादा वेश में होटल पहुंची और तलाशी के दौरान दो अलग-अलग कमरों से युवक-युवतियों को पकड़ा।
अन्य जगहों से लाई जाती थी युवतियां
पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि होटल में अन्य जगहों से युवतियों को बुलाकर अनैतिक गतिविधियां करवाई जाती थीं और पैसों का लेन-देन होता था। पकड़ी गई युवतियां कैथल की रहने वाली नहीं हैं।
मामले की गंभीरता से की जा रही है जांच- पुलिस
पुलिस ने बताया कि होटल मालिक मौके पर मौजूद नहीं था और उसे पूछताछ के लिए थाने बुलाया जाएगा। महिला थाना पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और होटल मालिक सहित अन्य जिम्मेदारों के खिलाफ नियमों के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)