'डंडा' छोड़ नए साल पर ‘लेडी सिंघम’ ने दिए फूल

1/1/2019 1:57:11 PM

रेवाड़ी( महेंद्र भारती): रेवाड़ी की लेडी सिंघम के नाम से जानी जाने वाली महिला सब इंस्पेक्टर बीना राणा ने नए साल पर ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों के लिए नया रूप ले लिया है। कल तक ट्रैफिक रूल तोड़ने वालों को डंडा दिखाकर रोकने वाली यह महिला सब इंस्पेक्टर आज वाहन चालकों को नए साल पर फूल देकर जागरुक कर रही है।



बता दें कि पिछले 6 माह से रेवाड़ी की बिगड़ी यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने में जुटी इस महिला सब इंस्पेक्टर ने अनेक अभियान चलाए, जिसके तहत वाहनों के चालान भी किए गए। जिसके कारण यहां के स्थानीय लोगों में इसका असर भी देखने को मिला। इसी कड़ी में आज नए साल पर सिटी ट्रैफिक इंचार्ज बीना राणा एक नया अभियान चलाया। जिसके तहत शहर में बिना हैलमेट के चलने वाले दुपहिया वाहन चालकों और बिना सीट बैल्ट के चौपहिया वाहन चालकों को गुलाब के फूल देकर यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया। साथ ही चेतावनी भी दी कि आज तो फूल देकर छोड़ रही हूं, अगर कल से गड़बड़ मिली तो फिर से डंडा उठाऊंगी।

वहीं वाहन चालकों ने भी मैडम के इस फूल वाले अंदाज का स्वागत किया और ये वादा करते नजर आए कि आगे से वह यातायात नियमों का पालन करेंगे।

Rakhi Yadav