घी व्यापारी के साथ 6 लाख की धोखाधड़ी, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरु

11/1/2020 12:57:42 PM

हिसार : सिटी थाना एरिया में घी व्यापारी के साथ 6 लाख की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में श्याम देसी घी स्टोर के संचालक श्यामलाल की शिकायत पर आरोपी 12 क्वार्टर वासी दिनेश शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करके जांच शुरु कर दी है। पुलिस के दी शिकायत में श्यामलाल ने बताया कि वह दिनेश शर्मा को एजैंट के तौर पर जानता है। दिनेश शर्मा उसकी दुकान पर उधार घी लेने के लिए आया था। जिस पर मैंने उसे घी देने से मना कर दिया। 

इसके बाद आरोपी ने बैंक खाता नंबर मांगा तो खाते में पैसे डलवाने की बात कही। कुछ देर बाद आरोपी ने कहा कि उसने खाते में पैसे डलवा दिए है। जब उसने अपना बैंक खाता चैक किया  तो उसमें 6 लाख 10 हजार रुपए आए हुए थे। इसके बाद इतने ही पैसे की उसने दिनेश को घी दे दिया औऱ बिल भी बना कर दे दिया। श्यामलाल के अनुसार इसके बाद उसके पास गुरुग्राम की कंपनी से फोन आया औऱ उन्होंने बताया कि उनका माल अभी तक नहीं पहुंचा है और उसकी पेमैंट भी की जा चुकी है। श्यामलाल के अनुसार आरोपी दिनेश ने उनके साथ धोखाधड़ी की है और घी लेकर फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Manisha rana