दीपेंद्र हुड्डा का हिरासत में दूसरा दिन, ट्वीट कर बोले- हम हिरासत में हैं, और किसानों को कुचलने वाले आज़ाद

10/5/2021 2:58:04 PM

नई दिल्ली(कमल कांसल): उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा को लेकर विपक्षी दलों का गुस्‍सा योगी सरकार पर फूट पड़ा है। कल कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ वरिष्‍ठ नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा को भी लखीमपुर जाते समय सीतापुर में पुलिस ने हिरासत में ले लिया था, जो आज भी कैद में है  ।  हुड्डा ने ट्वित में लिखा कि " आज 24 घंटे बीत जाने के बाद दूसरे दिन भी हम अपराधियों की तरह हिरासत में हैं, और किसानों को कुचलने वाले आज़ाद। लखीमपुर की धरा किसानों के रक्त से लाल कर दी गयी, पर इस रक्त की एक एक बूँद आने वाली क्रांति की कहानी लिखेगी। 

 

 


बता दें कि दीपेंद्र हुड्डा, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा सहित कांग्रेस के उन चार नेताओं में शामिल हैं, जिन्हें लखीमपुर खीरी में किसानों से मिलने जाने के दौरान सीतापुर में हिरासत में लिया गया। उन्होंने कहा, ‘अगर सरकार ने किसानों के लिए अच्छा काम किया होता, तो उन्हें सड़कों पर विरोध प्रदर्शन नहीं करना पड़ता।

 


(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

 

 

 

Content Writer

Isha