चैत्र चौदस मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे सरस्वती तीर्थ

3/10/2018 1:19:14 PM

पिहोवा(ब्यूरो): एस.डी.एम. पूजा चांवरिया ने चैत्र चौदस मेले के संदर्भ में नगर की विभिन्न धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान सभी संस्थाएं प्रशासन का सहयोग करें। चैत्र चौदस मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु सरस्वती तीर्थ पर अपने पितरों की नीमित तर्पण करने के लिए पहुंचेंगे। सभी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। मेला क्षेत्र को भिखारी मुक्त रखा जाएगा।

उन्होंने कहा कि 11 मार्च से मां सरस्वती की प्रतिदिन महा आरती का आयोजन सरस्वती तीर्थ पर किया जाएगा। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रसाद सामग्री के लिए स्थान भी निर्धारित किए जाएंगे। सरस्वती तीर्थ के साथ-साथ अन्य जगहों पर फॉङ्क्षगग करवाई जाएगी। मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की डिजीटल काऊंटिंग की जाएगी। 

इस मौके पर नगर पालिका चेयरमैन अशोक सिंगला, प्रेम सिंह, सुशील कुमार, विक्रम चक्रपाणी, दीपक अत्री, रामधारी शर्मा, युधिष्ठर बहल, आशीष चक्रपाणी, डी.पी. दस्तूर, ,उमाकांत शास्त्री,योगेश शर्मा, गोपाल कौशिक, राकेश शर्मा, अक्षय नंदा, मीयां सिंह आदि उपस्थित थे।