बिजली बिल के नाम लाखों की ठगी, आप भी जानें कैसे लगा चूना!

9/29/2018 6:01:31 PM

गोहाना(सुनील जिंदल): गोहाना के मुडलाना गांव के बिजली के बिल जमा करने वाले इ पे कम्पनी के तहत काम करने वाले कर्मियों द्वारा 20 लाख का घोटाला करने का मामला सामने अाया है। इस बात का खुलासा तब हुअा जब ग्रामीणों के पिछले चार महीनों के बिल जुड़ कर अाने लगे। जिसकी शिकायत लेकर ग्रामीण विभाग अधिकारियों के पास पहुंचे जहां उन्हें केवल अाश्वासन दिया गया। 



ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली के बिल लेने के लिए ई-पे कंपनी के कर्मचारी आते थे, लेकिन पैसे लेकर कर्मचारी कोई रसीद नहीं देते थे। लोगों ने बिजली निगम में पहुंच कर जांच कराई तो पता चला कि उनकी मई माह की बिल की राशि जमा नहीं हुई है। लोगों ने कहा कि लगभग 20 लाख रुपये की राशि को कर्मचारी डकार गए। जिन लोगों ने गोहाना में अपने बिल भरे थे, उनके बिल में कोई अतिरिक्त पैसे जुड़कर नहीं आए। जिसके बाद ग्रामीणों ने कर्मचारियों के खिलाफ विरोध बना हुआ है और अपने बिजली के बिलो को ठीक कर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कर रहे है 



इस मामले में गोहाना बिजली विभाग के एक्सईएन राजीव आनंद ने बताया की उनके पास अपनी इस समस्या को लेकर मुडलाना गांव के ग्रामीण आये थे जिस के बाद यह मामला उनके संज्ञान में है। मामले की जांच की जा रही है मामले में अगर दोषी मिलते है तो कर्मचारियों के इलावा ई कम्पनी के खिलाफ भी करवाई की जाएगी और ग्रामीणों के बिलो का भुगतान कम्पनी के पैसे से किया जाएगा  

Deepak Paul