RTI से खुलासा: गुरुग्राम पुलिस ने गलत मशीनों के अाधार पर किए लाखों के चालान

3/8/2018 5:44:32 PM

गुरुग्राम(सतीश राघव): गुरुग्राम पुलिस का ओवर स्पीड चालान सवालों के घेरे में फंंसता नजर अा रहा है। आपको जान कर हैरानी होगी कि गुरुग्राम पुलिस उन मशीनों के सहारे ओवर स्पीडिंग का चालान करती है जो सालों से मेंटेनेंस के लिए तरस रही है।

आरटीआी से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम ट्राफिक पुलिस के पास ओवर स्पीड मापने वाली 6 इंटरसेप्टर मशीन है। 

जिसमें से एक मशीन को गुरुग्राम पुलिस ने खरीदा था जबकी 5 एक नीजि कंपनी ने दान में दी थी, जिनकी पिछले तीन सालों में एक बार भी सर्विसिंग नहीं कराई गई है। नियमों के मुताबिक इन मशीनों का 6 महीने में सर्विसिंग होनी जरूरी है।

गुरुग्राम के पुलिस कमिश्नर संदीप खिरवार ने कहा कि गुरुग्राम में कई ऐसी सड़कें हैं जहां ओवर स्पीड की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। हालांकि पुलिस ओवरस्पीडिंग के चालान का दावा करती है। लेकिन मशीनों के बारे में हुए खुलासे से साफ हो गया है कि पुलिस के पास मौजूद इंटरसेप्टर संदिग्ध है और ओवरस्पीडिंग को पकड़ने में सफल नहीं है।