इन्वर्टर बैटरी की दुकान से लाखों रुपये की चोरी, मालिक ने दो लोगों पर लगाया चोरी का आरोप

2/1/2022 1:19:58 PM

जींद : जिले की रानी तालाब स्थित इन्वर्टर बैटरी की दुकान से लाखों रुपये की नकदी चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने दुकान के कर्मचारी बिशनपुरा गांव निवासी मनजीत व  किशनपुरा गांव निवासी विक्की के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

दुकान मालिक ने बताया कि 30 जनवरी की रात को वह दुकान को बंद करके घर गया था, लेकिन जब वह अगले दिन दुकान पर  पहुंचा तो दरवाजा टूटा हुआ मिला और अंदर से तीन लाख रुपये की नकदी गायब मिली। उसने आरोप लगाया कि चोरी दुकान पर ही काम करने वाले विक्की व मनजीत ने की है। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Content Writer

Manisha rana