जिंदा व्यक्ति को मरा हुआ दिखाकर हड़पे लाखों रूपये, जब CSC सेंटर पर गया तो खुला राज
punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 06:43 PM (IST)
कैथल : कैथल में प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है। जहां जिंदा व्यक्ति का डेथ क्लेम हड़पने के लिए कागजों में मरा हुआ दिखा दिया। बाद में सरकार को एक्सीडेंट क्लेम दिखाकर 2.25 लाख रूपये भी हड़प लिए गए। व्यक्ति जब किसी काम से सीएससी में गया तो मामले का पता चला।
वहां उसे बताया गया कि आपकी कागजों में मौत हो चुकी है। व्यक्ति ने सीएम विंडो में शिकायत दर्ज कराई। मामले से पर्दा उठने के बाद पुलिस ने भी अपने स्तर पर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार कैथल के सिरसल गांव निवासी धर्मपाल ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है। इसी से अपने परिवार का पेट पालता है। उसने 2010 में कॉपी बनवाई थी जिसमें सरकारी योजना के अनुसार श्रमिको के लिए स्कीम है। जब वह सीएससी सेंटर गया तो वहां बताया गया कि कागजों में उसकी मौत हो चुकी है। और इसके लिए डेथ सर्टिफिकेट भी जारी किया जा चुका है। सीएससी में बताया गया कि उसे मिलने वाले 2.15 लाख रूपये भी निकलाए जा चुके हैं। यह सुनकर व्यक्ति दंग रह गया।
CM ऑफिस ने दिए जांच के आदेश
व्यक्ति ने इसको लेकर नगरपालिका से लेकर एसपी-डीएसपी तक चक्कर काट लिए लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। बाद उसने पूरे कागजात के साथ CM विंडो पर शिकायत की। इस मामले में CM ऑफिस से जांच के आदेश हुए तो पुलिस ने पुंडरी थाने में केस दर्ज कर लिया।
गांव के व्यक्ति पर शक
पीडित व्यक्ति धर्मपाल ने कहा कि उसे गांव के ही गुलाब शक है। धर्मपाल ने कहा कि उसकी बेटी की शादी 2019 में हुई थी। शादी में कन्यादान योजना के पैसे लेने चाहे तो कागज वापस कर दिए गए। फिर गुलाब को कागजात दिए तो उसने कहा था कि मैं कन्यादान योजना की रकम से 60% हिस्सा लूंगा। मैंने उनमें से 40 हजार मिलने पर हामी भर दी। लेकिन उसने वो भी आज तक नहीं दिए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)