हरियाणा के लाखों छात्रों को मिल सकती है 8वीं की बोर्ड परीक्षा से छूट

9/21/2018 11:16:58 AM

पंचकूला(धरणी): हरियाणा सरकार द्वारा 8वीं की परीक्षा को बोर्ड बनाते हुए 13 जुलाई को एनरॉलमैंट के लिए जारी सर्कुलर को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। याचिका का निपटारा करते हुए हाईकोर्ट ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव को इसके खिलाफ सौंपी गई रिप्रेजेंटेशन पर 3 सप्ताह में फैसला लेने के आदेश दिए हैं। ऐसे में अब 8 वीं में पढ़ रहे हरियाणा के लाखों छात्रों को बोर्ड परीक्षा से छूट मिल सकती है। याचिका दाखिल करते हुए फरीदाबाद के  विपिन कुमार तिवारी ने जनहित याचिका दाखिल करते हुए हरियाणा सरकार के 13 जुलाई के सर्कुलर को चुनौती दी है।
 

Rakhi Yadav