फर्जी फाइनैंस कम्पनी बनाकर रिटायर्ड सूबेदार के हड़पे लाखों रुपए, मामला दर्ज

12/25/2019 10:20:38 AM

भिवानी (वजीर) : देवसरिया फाइनैंस सर्विस संचालक ने एक रिटायर्ड सूबेदार को उनकी कम्पनी में एफ.डी. पर बैंकों की अपेक्षा अधिक ब्याज देने को झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी कर ली। रिटायर्ड सूबेदार को लाखों रुपए की एफ.डी. पर न ब्याज मिला और न ही एफ.डी. के पैसे वापस मिले। सूबेदार ने घटना की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने रिटायर्ड सूबेदार की शिकायत पर फाइनैंस सर्विस संचालक के 2 नामजद व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

शहर के देवनगर निवासी रिटायर्ड सूबेदार रामनाथ यादव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि देवसरिया फाइनैंस सर्विस संचालक मुकेश, वेदपाल व उक्त कम्पनी के अन्य लोगों ने धोखाधड़ी व षङ्यंत्र के तहत उससे लाखों रुपए की जमा करवाई जो उसे आज तक वापस नहीं मिली।

Isha