लालू यादव पर CBI का शिकंजा, गुरूग्राम में भी कई ठिकानों पर छापा

7/7/2017 1:13:48 PM

गुरुग्राम (राशि मनचंदा):आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के ठिकानों पर सी.बी.आई. का छापा पड़ा है, जिसके चलते यादव, उनकी पत्नी, बेटे समेत कई अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया। सी.बी.आई. टीम ने लालू के करीबी और IRCTC के पूर्व एमडी के घर छापेमारी की है। जांच एजेंसी ने आई.आर.सी.टी.सी. के पूर्व डायरेक्टर पीके गोयल के घर भी छापा मारा। लालू के दिल्ली, पटना, रांची, पुरी और गुरुग्राम समेत लगभग 12 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। इस मामले में लालू यादव की बेटी मीसा भारती और उनके पति को भी ईडी-इनकम टैक्स तलब कर चुकी है। सी.बी.आई. के राकेश अस्थाना ने बताया कि यह छापेमारी सुबह 7.30 बजे से देश के कई जगहों पर शुरू की गई।

आपको बता दें कि सी.बी.आई. के द्वारा दायर केस में कहा गया है कि 2006 में जब लालू रेलमंत्री थे, तब रांची और पुरी के टेंडर जारी करने में गड़बड़ी की गई जिससे लालू को करोड़ों का फायदा हुआ है। इसी मामले की तफ्तीश करते हुए 16 मई को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने लालू से जुड़े रियल एस्टेट कारोबारियों के यहां छापेमारी कर उनके और लालू के कनेक्शन का सच जानने की कोशिश की।