फर्जी दस्तावेज बनाकर 5 करोड़ की हड़पी जमीन, विज के आदेश के बाद मामला दर्ज

2/13/2023 11:30:18 PM

पानीपत(सचिन): शहर के गांव नौल्था में अडानी एग्री लॉजिस्टिक्स कंपनी द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर एक किसान की 5 करोड़ की जमीन हड़पने का मामले सामने आया है। साथ ही गृह मंत्री अनिल विज के आदेश के बाद कंपनी के 7 कर्मियों समेत गुरुग्राम के वेंडर पर आईपीसी की धारा 420, 423, 467, 468, 471, 474, 506 व 120-B के तहत केस दर्ज कर लिया है।

बता दें कि पीड़ित जितेंद्र ने बताया कि उसकी गांव नौल्था में 19 कनाल जमीन है। हालांकि इस जमीन के पहले मालिक उसके पिता बनी सिंह हैं। जिनकी उम्र 86 साल हो चुकी है। इसीलिए यह जमीन बेटे की नाम कर दी है। अब इस जमीन पर चले रहे विवाद का केस बेटा जितेंद्र ही लड़ रहे है। क्योंकि पिता बुजुर्ग होने की वजह रोजाना थाने-तहसील के चक्कर नहीं काट सकते। उन्होंने बताया कि कोर्ट में जाकर मामले की जांच करवाई तो सबकुछ निकला है। साथ ही कोर्ट के आदेशों पर कागजों पर हुए हस्ताक्षरों की एक्सपर्ट से भी जांच करवाई गई, जिसमें हस्ताक्षरों का मिलान नहीं हुआ। आरोपी जितेंद्र से समझौता करने के लिए कह रहे है, नहीं तो उसे जान से मार देंगे।   

  (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)      

 

Content Editor

Ajay Kumar Sharma