75 साल से जमीन पर किया हुआ था अवैध कब्जा, अब SC के आदेश के बाद असली मालिकों को दिलाई

1/20/2021 7:28:07 PM

ऐलनाबाद (सुरेंद्र सरदाना): सिरसा के ऐलनाबाद में बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश की आजादी से पहले भूमि पर किए गए अवैध कब्जा को छुड़वाकर असली मालिकों को दिलवाया गया। इस दौरान तहसीलदार के साथ भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। ताकि कोई हिंसा ना हो सके। 



बता दें कि 75 वर्ष पहले यानी आजादी से भी एक वर्ष पूर्व 1946 में ऐलनाबाद के नजदीक गांव करीवाला की कृषि भूमि पर अवैध कब्जा किया गया था। यह केस सुप्रीम कोर्ट पहुंचा, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए इस भूमि को असली मालिकों को दिलाने के लिए आदेश जारी किए। इस आदेश के बाद बुधवार को तहसीलदार और पुलिस बल गांव में पहुंचे और असली मालिकों को कब्जा दिलवाया।



एडवोकेट हाकम सिंह ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट और बाद में सुप्रीम कोर्ट में केस की पैरवी की। इस बारे एडवोकेट हाकम सिंह ने बताया कि आजादी के बाद असली मालिकों तक ऐसी कब्जा की भूमि मिलने की इतिहास की यह पहली घटना है। 

vinod kumar